ख़बर जहां, नज़र वहां

दिल्ली की मस्जिद में पहुंचे RSS प्रमुख, चीफ इमाम से मिले मोहन भागवत....

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि RSS के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने गुरुवार को ऑल इंडिया मुस्लिम इमाम आर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी समेत अन्य मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की.
दिल्ली की मस्जिद में पहुंचे RSS प्रमुख, चीफ इमाम से मिले मोहन भागवत....

नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि RSS के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने गुरुवार को ऑल इंडिया मुस्लिम इमाम आर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी समेत अन्य मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की. ये मुलाकात दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में हुई. यह बैठक करीब एक घंटे तक चली.

मोहन भागवत की मुस्लिम बुद्धजीवियों के साथ एक महीने में यह दूसरी बैठक

आपको बता दें, कि मोहन भागवत की मुस्लिम बुद्धजीवियों के साथ एक महीने में यह दूसरी बैठक है. इससे पहले मोहन भागवत ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक पांच सदस्यीय दल ने मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक संघ प्रमुख की इमाम उमर अहमद इलियासी के साथ करीब एक घंटे चली बैठक बंद कमरे में हुई. RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने इसे लेकर कहा कि RSS सरसंघचालक जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों से मिलते हैं. यह एक सतत सामान्य संवाद प्रक्रिया का हिस्सा है.

भागवत ने संघ के चार सदस्यों को नियुक्त करने की बात कही

दरअसल, उमर अहमद इलियासी के साथ बैठक के दौरान भागवत के साथ संघ के कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार भी मौजूद रहे. इससे पहले संघ प्रमुख भागवत ने 22 अगस्त को मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक पांच सदस्यीय दल से मुलाकात की थी. यह बैठक करीब दो घंटे चली थी. इस बैठक में देश में सांप्रदायिक सौहार्द मजबूत करने और हिंदू-मुस्लिमों के बीच गहरी हो रही खाई को पाटने की जरूरत पर बल दिया गया था. मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ मिलकर काम करने के लिए भागवत ने संघ के चार सदस्यों को नियुक्त करने की बात कही थी.

Leave Your Comment
Most Viewed
Related News