ख़बर जहां, नज़र वहां

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022, चुनाव अभियान को धार देने पहुंचे राहुल

वहीं, जालंधर में राहुल गांधी के सामने मंच पर भी सिद्धू और चन्नी ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा की मांग उठाई. ऐसे में राहुल गांधी ने तुरंत फैसला लेने के बजाय पार्टी कार्यकर्ताओं के पाले में गेंद डाल दी है और कहा कि जल्द ही चेहरा घोषित करेंगे.
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022, चुनाव अभियान को धार देने पहुंचे राहुल

चंदीगढ़ः पंजाब में विधानसभा चुनाव के प्रचार के अभियान को धार देने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में सीएम पद के चेहरे पर जूझते नजर आए. वहीं जालंधर वर्चुअल रैली के दौरान राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ उतरेगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से परामर्श करने के बाद जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

राहुल का यह बयान पंजाब कांग्रेस में कहीं और भी सियासी घमासान न बढ़ा दे, क्योंकि पार्टी में सीएम चेहरा बनने के लिए कई नेता जद्दोजहद कर रहे हैं. आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के प्रदेश नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी सहित तमाम कांग्रेसी बार-बार मौका मिलते ही राहुल गांधी से मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की मांग करते रहे.

वहीं, जालंधर में राहुल गांधी के सामने मंच पर भी सिद्धू और चन्नी ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा की मांग उठाई. ऐसे में राहुल गांधी ने तुरंत फैसला लेने के बजाय पार्टी कार्यकर्ताओं के पाले में गेंद डाल दी है और कहा कि जल्द ही चेहरा घोषित करेंगे.

Leave Your Comment
Most Viewed
Related News