ख़बर जहां, नज़र वहां

पीएम मोदी के स्पीच में आई रूकावट, राहुल गांधी ने कसा तंज, टेलीप्रॉम्पटर भी नहीं झेल पाया झूठ

वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं द्वारा काउंटर अटैक भी किया गया है. जैसे दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा कि तकनीकी खामी World Economic Forum की तरफ से आई थी, जिसकी वजह से पीएम ने संबोधन रोका.
पीएम मोदी के स्पीच में आई रूकावट, राहुल गांधी ने कसा तंज, टेलीप्रॉम्पटर भी नहीं झेल पाया झूठ

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा समिट में हिस्सा लिया था. इस समिट में पीएम मोदी द्वारा दिए गए संबोधन की एक क्लिप को शेयर करते हुए कांग्रेस ने उनपर तंज कसा है. इसके साथ-साथ राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

वहीं, कोरोना काल में पीएम मोदी दावोस एजेंडा समिट में वर्चुअली शामिल हुए थे. जो क्लिप शेयर की जा रही है, उसमें वह अपने संबोधन के दौरान बोलते-बोलते रुक जाते हैं. इस पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने निशाना साधा है. आरोप है कि टेलीप्रॉम्पटर रुक जाने की वजह से पीएम आगे नहीं बोले.

जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने लिखा, इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया. वहीं कांग्रेस ने लिखा कि अब टेलीप्रॉम्पटर वाला शख्स बोल रहा होगा कि अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना.

वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं द्वारा काउंटर अटैक भी किया गया है. जैसे दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा कि तकनीकी खामी World Economic Forum की तरफ से आई थी, जिसकी वजह से पीएम ने संबोधन रोका.

Leave Your Comment
Most Viewed
Related News