ख़बर जहां, नज़र वहां

मध्य प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल का विवादित बयान, मांगी माफी

बिसाहूलाल ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. मेरे विधानसभा क्षेत्र का प्रोग्राम था. मैंने वह बात विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के पदाधिकारियों के लिए बोली थी.
मध्य प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल का विवादित बयान, मांगी माफी

नई दिल्लीः अपने बयानों की वजह से चर्चित रहने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है. पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि ठाकुर-ठकार लोग अपनी महिलाओं को घर की कोठड़ी में बंद रखते हैं. उन्हें पकड़कर बाहर निकालने की जरूरत है. इस मसले पर उनका काफी विरोध हो रहा था.

करणी सेना ने तो उनका मुंह काला करने की धमकी तक दे दी थी. शुक्रवार रात को उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी समुदाय को नीचा दिखाना नहीं था. 

बिसाहूलाल ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. मेरे विधानसभा क्षेत्र का प्रोग्राम था. मैंने वह बात विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के पदाधिकारियों के लिए बोली थी. प्रदेश के लोगों के संबंध में मैंने कोई बात नहीं बोली. न ही मैंने किसी जाति के बारे में कुछ बोला.

अगर इसके बाद भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है या दुख हुआ है तो मैं अपने बयान के लिए क्षमा मांगता हूं. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि बात कांग्रेस की हो या भाजपा की, मैंने महिलाओं को लेकर कुछ भी अपशब्द नहीं कहे. हमारा सिर्फ इतना कहना था कि सब लोगों को आगे आना चाहिए. समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए. 

Leave Your Comment
Most Viewed
Related News