ख़बर जहां, नज़र वहां

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी 2023 में खेलेंगे अमेरिकी लीग

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी मेजर लीग सॉकर (MLS) में खेलते नजर आ सकते हैं. मेसी अभी फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) की ओर से खेलते हैं. उनका PSG से करार जून 2023 तक का है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेसी PSG से करार खत्म होने के बाद अमेरिकन फुटबॉल क्लब इंटर मियामी से जुड़ सकते हैं
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी 2023 में खेलेंगे अमेरिकी लीग

नई दिल्लीः अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी मेजर लीग सॉकर (MLS) में खेलते नजर आ सकते हैं. मेसी अभी फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) की ओर से खेलते हैं. उनका PSG से करार जून 2023 तक का है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेसी PSG से करार खत्म होने के बाद अमेरिकन फुटबॉल क्लब इंटर मियामी से जुड़ सकते हैं. इस क्लब में डेविड बेकहम का भी मालिकाना हक है. हालांकि, उनके इस क्लब से जुड़ने के पहले इसके 35% शेयर खरीदने की उम्मीद है.

मेसी पिछले समर ट्रांसफर में बार्सिलोना छोड़कर PSG से जुड़ गए थे. उन्होंने PSG से दो साल का करार किया था. डायरेक्टीवी के जर्नलिस्ट एलेक्स कैंडल ने कहा कि उनके 2023 में इंटर मियामी से जुड़ने की उम्मीद है. कैंडल के मुताबिक, इस समय 34 साल के मेसी MLS क्लब के 35 फीसदी शेयर खरीदने पर काम कर रहे हैं.

इंटर मियामी के को-ओनर और कार्यकारी निदेशक जॉर्ज मैस ने कहा, ‘मेसी अभी दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक है. उनके कौशल में कमी नहीं आई है. मेरा मानना है कि उनके बेकहम के साथ अच्छे रिश्ते हैं. जब वे PSG छोड़ेंगे तो उनके हमारे क्लब से जुड़ सकते हैं. मैं इसे लेकर आशावादी हूं. इसके होने की पूरी उम्मीद है.

लियोनेल मेसी ने 2020 में एक इंटरव्यू में पुष्टि की थी कि वे भविष्य में अमेरिका जाने के इच्छुक हैं.

इस बीच, मेसी के कैंप ने उनके PSG छोड़ने के बाद इंटर मियामी से जुड़ने और शेयर खरीदने की खबर से इंकार किया है और कहा है कि मेसी ने अभी तय नहीं किया कि PSG से डील खत्म होने के बाद वे क्या करेंगे.

Leave Your Comment
Related News