ख़बर जहां, नज़र वहां

दिल्ली में भयानक हादसा, कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर

पश्चिमी दिल्ली के द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में नशे में धुत कार चालक ने यातायात पुलिस के दो कर्मियों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल दो पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। छानबीन में पता चला कि आरोपित कार चालक ने मानक से छह गुना अधिक अल्कोहल की मात्रा मिली। आरोपित चालक संतोष को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार जब्त कर ली है।
दिल्ली में भयानक हादसा, कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर

पश्चिमी दिल्ली के द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में नशे में धुत कार चालक ने यातायात पुलिस के दो कर्मियों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल दो पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। छानबीन में पता चला कि आरोपित कार चालक ने मानक से छह गुना अधिक अल्कोहल की मात्रा मिली। आरोपित चालक संतोष को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार जब्त कर ली है। आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार, दुर्घटना सेक्टर एक की लालबत्ती के पास तब हुआ तब हेड कांस्टेबल विकास व सूरत वाहनों की जांच कर रहे थे।

शुक्रवार को करीब सवा दो बजे मारुति अर्टिगा कार चालक को दोनों पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने रुकने के बजाय रफ्तार तेज कर दी और दोनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में विकास के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि सूरत को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया। घटनास्थल के पास ही सेक्टर एक की पुलिस चौकी है। यहां सामने ही यातायात पुलिस की तैनाती रहती है।

जब दोनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी गई तो शोरशराबा सुनकर चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी तत्काल हरकत में आए और कार चालक का पीछा करना शुरू कर दिया। करीब दो किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आरोपित को डाबड़ी इलाके में कार रोकने को मजबूर कर दिया गया। कार रुकते ही आरोपित को पकड़ लिया गया और मेडिकल जांच के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया।

Leave Your Comment
Most Viewed
Related News