ख़बर जहां, नज़र वहां

48-72 घंटों में हो जाएगी CM की घोषणा,रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस अब तक मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं ले पाई है. राज्य 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटें जीतने वाली कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है.
48-72 घंटों में हो जाएगी CM की घोषणा,रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस अब तक मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं ले पाई है. राज्य 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटें जीतने वाली कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. राज्य में पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही थी कि आज यानी बुधवार 17 मई को कर्नाटक और कांग्रेस को मुख्यमंत्री का चेहरा मिल जाएगा. लेकिन कांग्रेस नेता और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इस संबंध में मीडिया से बात की, उनका कहना है, इस समय पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. जब भी कांग्रेस कोई फैसला लेगी, हम आपको सूचित कर देंगे. अगले 48-72 घंटों में हमारे पास कर्नाटक में एक नया मंत्रिमंडल होगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात में कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन दिया गया है. सूत्रों के अनुसार डीके शिवकुमार को 4-5 महत्वपूर्ण मंत्रालय भी दिए जा सकते हैं और वह प्रदेश अध्यक्ष भी बने रहेंगे. सूत्रों ने खबर दी है कि डीके शिवकुमार ने यह शर्तें मान भी ली हैं.
इधर बुधवार दोपहर खबर आयी कि बेंगलुरू में सिद्धारमैया के घर पर मिठाई बंटने लगी है. उनके समर्थक उनकी नेम प्लेट पर माला चढ़ा रहे हैं. संभवत: उनके समर्थकों को इस बात की भनक लगी हो कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ही बनेंगे. हालांकि, कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है.

Leave Your Comment
Related News