ख़बर जहां, नज़र वहां

इस क्रिकेटर ने दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए बनाया था सरदार का भेष

To join Durga Puja, this cricketer discovers Sardar
इस क्रिकेटर ने दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए बनाया था सरदार का भेष

दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए इस क्रिकेटर ने सरदार का भेष बनाया था.क्या आप जानते हैं कि वह क्रिकेटर कौन था? तस्वीर को ध्यान से देखिए और पहचानने का प्रयास कीजिए कि यह खिलाड़ी कौन है?

चलिये ,हम आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन था? यह खिलाड़ी कोई और नही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं. पूर्व कप्तान ने अपनी आने वाली किताब ए सेंचुरी इज नाट इनफ में खुलासा किया है कि कोलकाता में वह एक बार दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए सरदार के भेष बनाया था. दिलचस्प बात यह है कि उनकी पत्नी डोना गांगुली ने मेक अप आर्टिस्ट का अरेंजमेंट किया था.

अपनी आगामी किताब में गांगुली ने बताया, "मैंने गंगा नदी में देवी की प्रतिमा की विदाई जिसे बंगाली में विसर्जन कहा जाता है, में सरदार बनकर शामिल होने का निर्णय लिया.मेरी पत्नी डोना ने एक मेक-अप आर्टिस्ट को बुलाया जो मुझे बंगाली से एकदम सिख जैसा दिखने वाला बना दे.' पूर्व कप्तान ने आगे बताया कि मेरे सभी भाई-बहनों ने मेरा मजाक उड़ाया और कहा कि मैं पहचान लिया जाऊंगा. लेकिन मैंने पूरी कोशिश की और इस चुनौती को स्वीकार कर लिया. उनकी बात सच साबित हुई. मुझे पुलिस द्वारा ट्रक में जाने की अनुमति नहीं दी गई.मुझे अपनी बेटी के साथ कार में जाना पड़ा.

उन्होंने आगे कहा कि  जैसे ही मेरी कार बाबूघाट पर पहुंची, एक पुलिस इंस्पेक्टर ने मेरी कार के अंदर झांका, मुझे गौर से देखा और मुस्करा दिया. मुझे थोड़ा शर्मिंदगी महसूस हुई लेकिन उसे मैंने चुप रहने का इशारा किया. आखिरकार मेरी कोशिश रंग लाई और मैं मूर्ति विसर्जन में शामिल हो सका.

Leave Your Comment
Most Viewed
Related News