ख़बर जहां, नज़र वहां

शोपियां में सेना के काफिले पर किये गये पथराव में दो प्रदर्शनकर्मियों की मौत, कई घायल

Local youth pelted stones in Army convoy in Shopian, South Kashmi
शोपियां में सेना के काफिले पर किये गये पथराव में  दो प्रदर्शनकर्मियों की मौत, कई घायल

जम्मू कश्मीर- दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सेना के काफिले में स्थानीय युवाओं ने पथराव कर दिया जिसके बचाव में की गई हवाई फायरिंग में दो प्रदर्शनकर्मियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. शोपियां के गांवपोरा इलाके में सेना की पेट्रोल पार्टी का काफिला गुजर रहा था. इसी बीच कुछ हिंसक भीड़ ने काफिले में शामिल गड़ियों पर पथराव  शुरू कर दिया जिसके कारण इलाके में हिंसा भड़क उठी. 


सुरक्षाबलों ने हिंसक भीड़ पर काबू करने के लिए हवाई फायरिंग  की जिसमें दो प्रदर्शनकर्मियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया है. गोलीबारी में मारे गए युवकों की पहचान जावेद भट्ट (20) और सुहेल लोन (24) के तौर पर हुई है. इलाके में गोलीबारी के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. सुरक्षाबलों ने बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था.

 

Leave Your Comment
Related News