ख़बर जहां, नज़र वहां

बजरंग दल को बैन पर बोले मौलाना अरशद मदनी, 70 साल पहले लिया होता फैसला तो देश बर्बाद न होता

मुंबई के आजाद मैदान में जमीयत उलेमा ए हिंद के अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी का नया बयान सामने आया है।
बजरंग दल को बैन पर बोले मौलाना अरशद मदनी, 70 साल पहले लिया होता फैसला तो देश बर्बाद न होता

मुंबई के आजाद मैदान में जमीयत उलेमा ए हिंद के अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी का नया बयान सामने आया है। उन्होंने बजंरग दल को फिरका-परस्त की जमात बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने इसे बैन करने का फैसला 70 साल पहले लिया होता तो देश बर्बाद न होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी कुछ सांप्रदायिक ताकतें थीं, जिन्होंने देश का बड़ा नुकसान किया। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष सैयद अरशद मदनी ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में फ़िरका-परस्त की जमात बजरंग दल को बंद करने की बात कही थी। अगर उन्होंने यह फैसला 70 साल पहले लिया होता तो मुल्क बर्बाद न होता।'अरशद मदनी ने कहा, 'उन्होंने ऐसा कहा तो इस पर शोर मच रहा था कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इसे दाखिल कर गलती की। मैं समझ था कि गलती नहीं बल्कि अपनी गलती का तदारुक किया जा रहा है।' उनका कहना है कि कांग्रेस अपनी 70 साल पुरानी गलती सुधार रही है.. इससे पहले अरशद मदनी ने कहा था कि जो लोग देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं, वे सब लोग गद्दार हैं। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू देश बनाने की बात करने वाले गद्दार नहीं तो मुस्लिम देश की मांग करने वाले भी गद्दार नहीं हैं।कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनने पर वह बजरंग दल पर बैन लगाएगी। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए इसे बजरंग बली का अपमान बताया था।

Leave Your Comment
Related News