ख़बर जहां, नज़र वहां

बंदर ने किंग कोबरा से लिया पंगा, पूंछ पकड़कर खींची

बंदर काफी शैतान होते हैं, जिनकी इस प्रवृति से इंसान भी त्रस्त रहते हैं! बहुत से इलाकों में तो बंदर का गजब का आतंक रहता है। यह ना सिर्फ लोगों के हाथ से सामान छीनकर भाग जाते हैं ब्लकि खूब उत्पात भी मचाने हैं।
बंदर ने किंग कोबरा से लिया पंगा,  पूंछ पकड़कर खींची

बंदर काफी शैतान होते हैं, जिनकी इस प्रवृति से इंसान भी त्रस्त रहते हैं! बहुत से इलाकों में तो बंदर का गजब का आतंक रहता है। यह ना सिर्फ लोगों के हाथ से सामान छीनकर भाग जाते हैं ब्लकि खूब उत्पात भी मचाने हैं। सोशल मीडिया पर बंदरों की दंबगई के तमामा वीडियो वायरल हैं। लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों सोच में पड़ गए कि भैया.. इस बंदर को पता नहीं है कि यह किससे पंगा ले रहा है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक मंकी विशलकाय किंग कोबरा से पंगा लेता नजर आ रहा है। जी हां, वह एक दो नहीं, बल्कि बार-बार सांप की पूंछ पकड़कर खींचने लगता है। इसके बाद कोबरा फन फैलाकर खड़ा हो जाता है। वह बंदर को चेतावनी भी देता है लेकिन चंचल मन का यह बंदर बाज नहीं आता और फिर वहीं होता है जो सांप कर सकता है। बंदर और कोबरा के बीच की खींचतान का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। इस देखने के बाद लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर बंदर इस खतरनाक कोबरा से पंगा क्यों ले रहा है? यही वजह है कि वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। अब तक इस क्लिप को 66 लाख व्यूज और 2 लाख 37 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपने दिल की बात भी लिखी है। जहां कई लोगों ने लिखा कि बंदर मौत को न्योता दे रहा है, तो कुछ ने कहा कि क्या बंदर नहीं जानता है कि सांप जहरीले होते हैं?

Leave Your Comment
Related News