ख़बर जहां, नज़र वहां

फिर से होगा करण-अर्जुन का मिलन

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में गौरी खान के बुक लॉन्च इवेंट में देखा गया, जहां उन्होंने अपने बालों की एक पोनी टेल बना रखी थी.
फिर से होगा करण-अर्जुन का मिलन

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में गौरी खान के बुक लॉन्च इवेंट में देखा गया, जहां उन्होंने अपने बालों की एक पोनी टेल बना रखी थी. इस इवेंट में शाहरुख खान की पोनी टेल देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि शाहरुख खान सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के लिए अपने बालों को लंबा कर रहे हैं. क्योंकि एक्टर पठान वाले लुक में ही टाइगर 3 में कैमियो करेंगे, जिसकी तैयारी उन्होंने अभी से शुरू कर दी है. हालांकि अभी इसे कंफर्म नहीं किया जा सकता है. क्योंकि पोनी टेल एक्टर का पुराना हेयर स्टाइल भी है. हालांकि फैंस के मन में इससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जरूर बढ़ गई है. जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान हाल ही में मुंबई के ताज होटल में बुक लॉन्च करने पहुंचे थे. इस खास मौके पर एक्टर ने अपने मौजूदा घर मन्नत को खरीदने और फिर उसकी मरम्मत कराने की बात कही थी. उन्होंने खुलासा किया था कि कैसे वो एक इंटीरियर डिजाइनर से मिलने पर निराश हो गए थे, जो मन्नत के दोबारा रेनोवेशन के लिए एक बड़ा अमाउंट चार्ज करने को बोल रहा था. वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान अगली बार एटली के जवान में दिखाई देंगे, जिसमें नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. उसके बाद, एक्टर तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में भी दिखाई देंगे, जिसका इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से है.

Leave Your Comment
Related News