ख़बर जहां, नज़र वहां

किसी दर्जी से कम नहीं है चिड़िया, चोंच से सिलकर बना दिया घोंसला

कभी किसी चिड़िया को सिलाई करते देखा है? मजाक लग रहा है आपको...। अगर हां, तो भैया आप कुदरत से वाकिफ नहीं हैं। क्योंकि कुदरत कमाल है। यहां सब मुमकिन हैं।
किसी दर्जी से कम नहीं है चिड़िया, चोंच से सिलकर बना दिया घोंसला

कभी किसी चिड़िया को सिलाई करते देखा है? मजाक लग रहा है आपको…। अगर हां, तो भैया आप कुदरत से वाकिफ नहीं हैं। क्योंकि कुदरत कमाल है। यहां सब मुमकिन हैं। जी हां, चिड़िया का सिलाई करना भी। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा। वायरल क्लिप में एक छोटी सी चिड़िया हरे रंग के पत्ते से अपना घर बनाती नजर आ रही है, वो भी उसे चोंच की मदद से सिलकर। इस चिड़िया का नाम टेलरबर्ड है, जो 'वॉर्ब्लर परिवार' में शामिल है। उसे यह नाम इसलिए दिया गया क्योंकि वह पत्तियों को आपस में सिलकर बेहद कुशलता के साथ अपना घोंसला बनाती है।इस 16 सेकंड के वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक नन्ही चिड़िया पत्ते को रेशम के धागे से सिलकर एक घोसले में तब्दील कर देती है। उसकी यह काबलियत देखकर लोग खूब हैरान है। पब्लिक को यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर चिड़िया चोंच से सिलाई कैसे कर सकती है, वो भी इतनी परफेक्शन के साथ। चड़िया की इसी काबलियत की वजह से उसे टेलरबर्ड कहा जाता है।यह वीडियो ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- कुदरत कमाल है! । अब तक लगभग 44 हजार लाइक्स, 10 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स और वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। जहां कुछ यूजर ने चिड़िया को कमाल का कारीगर बताया, वहीं कुछ ने कहा कि इतनी परफेक्शन तो लोगों में भी नहीं होती।

Leave Your Comment
Related News