सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शनिवार दोपहर एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे हुई बातचीत में कई पहलुओं पर मंथन होने की बात कही जा रही है। रामचरितमानस को लेकर उठे विवाद के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात है।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से कई दिनों की राहत के बाद IMD ने मंगलवार से मौसम बदलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 24 व 25 तारीख को भारी वर्ष या बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 25 और 26 जनवरी को भारी वर्षा और बर्फबारी की उम्मीद जताई है।
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान को देखने उमड़ी भीड़ ने कोटा में जमकर हंगामा किया। इस फिल्म के रिलीज से पहले जितने विवाद हुए, यह हंगामा उनसे अलग था। यहां फिल्म देखने वालों का तांता लगा था। इसी भीड़ ने हंगामा किया। इसी हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोर शोर से वायरल हो रहा है।